scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: क्या राज्यसभा से पास हो पाएगा ट्रिपल तलाक बिल?

खबरदार: क्या राज्यसभा से पास हो पाएगा ट्रिपल तलाक बिल?

ख़बरदार में आज हम इस सवाल का विश्लेषण करेंगे कि क्या इस बार भी राज्यसभा में तीन तलाक बिल लटक जाएगा क्योंकि सोमवार को पूरे देश की नज़र राज्यसभा पर होगी. जहां तीन तलाक का वो बिल नए सिरे से पेश किया जाएगा. जो बिल गुरुवार यानी 27 दिसंबर को 10 पार्टियों के विरोध के बीच लोकसभा से पास हुआ है. अगर ये सभी पार्टियां अपने विरोध पर टिकी रहेंगी तो बहुत मुश्किल है कि राज्यसभा में इस बार भी तीन तलाक बिल पास हो पाए और बहुत मुमकिन है कि इस बार भी तीन तलाक बिल लटक जाए. जैसा कि दो बार पहले हो चुका है. ये स्थिति इसलिए है क्योंकि राज्यसभा में सरकार के पास उतने नंबर नहीं है कि वो विरोध के बीच किसी बिल को पास करवा ले. जितनी आसानी से वो लोकसभा में बिल को पास करवा लेती है.

The contentious triple talaq bill seeking to criminalise the practice of instant divorce among Muslims is set to be tabled in the Rajya Sabha on Monday, even as the Congress has said it will not allow its passage in the present form. The ruling BJP has issued a whip in the Upper House asking its members to be present. The Question is, Will Triple Talaq Bill pass the Rajya Sabha test?

Advertisement
Advertisement