आज योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की पहली बैठक होनी है. इससे पहले सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ सौ दिनों का प्लान तैयार करने के लिए आज अहम बैठक बुलाई थी. इस बैठक में आज सभी विभागों के सचिवों ने अपने अपने विभाग के लिए 100 दिनों की योजना का ब्लू प्रिंट का प्रेजेंटेशन दिया. बैठक में रोजगार सृजन करने, नकेल पर लगाम लगाने और शिक्षा क्षेत्र में सुधार को प्राथमिकता बताया गया. बैठक में बिजली चोरी को रोकने के लिए प्लान रखा गया, खास बात ये है कि अधिकारियों को 100 दिन के बाद अगले 6 महीने का प्लान और 6 महीने के बाद 1 साल का प्लान तैयार करना है. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी अधिकारियों के साथ साथ मंत्रियों से भी चाहते हैं कि वो जनता को ये अहसास कराएं की राज्य में नई सत्ता आई है तो वो तेजी से काम कर रही है.