देश में प्याज के दाम कोई पहली बार आसमान नहीं छू रहे हैं प्याज के दामों को लेकर दिल्ली की सरकारें तक गिर चुकी हैं. प्याज के साथ-साथ पॉलिटिक्स के भाव भी बढ़ते हैं. यूपीए के शासनकाल में जब प्याज के दाम बढ़ते थे तो बीजेपी भी वही करती थी जो आज कांग्रेस कर रही है और आम जनता वैसे ही मन मसोसकर रह जाती है जैसे अब कर रही है. देखें खबरदार.