ख़बरदार में आज आपको उन हीरो हिंदुस्तानियों से मिलाएगें जिनका नाम नहीं, काम बड़ा है. जो गुमनाम रहकर भी ऐसा काम कर रहे हैं...जिसके बारे में देश के ज़्यादातर लोग जानते भी नहीं होंगे. इस बार देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री की लिस्ट में 118 ऐसे साधारण लोगों को चुना गया है, जिनके काम असाधारण हैं. हम उनमें से कुछ नामों का आपसे परिचय करवाएगें, देखिए खबरदार.