करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने को लेकर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में अपनी वाहवाही लूटने की कोशिश में जुटा है, लेकिन इसके पीछे की उसकी असली मंशा इमरान खान सरकार के विदेश मंत्री के एक बयान से सामने आ गया है जिसमें उन्होंने इसे इमरान की गुगली बताया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में भारत सरकार को आमंत्रित करना इमरान खान की गुगली ही थी जिसमें मोदी सरकार बोल्ड हो गई.
Shah Mahmood Qureshi, the Foreign Minister of Pakistan, claimed that Prime Minister Imran Khan has bowled a googly at India by opening the Kartarpur corridor. Pak foreign minister was addressing a ceremony held in Islamabad to observe the 100 day performance of the Imran Khan led Pakistani government. He said that India who was reluctant to engage in talks with Pakistan send to minister at the inauguration ceremony of the Kartarpur corridor.