जम्मू कश्मीर में लगातार आतंक और दहशत फैलाने वाला पाकिस्तान अब इसे भारत का अभिन्न अंग मानने लगा है. ये बात पाकिस्तान की सरकार खुद अपनी वेबसाइट पर स्पष्ट कर रही है. पाकिस्तान सरकार की तरफ से कोरोनावायरस की जानकारी देने के लिए बनाई गई वेबसाइट में नक्शे के जरिए इसकी जानकारी दी गई है. इस वेबसाइट का एड्रेस है covid.gov.pk इसमें नक्शे पर कोरोना के संक्रमण को दिखाया गया है. इसमें पाकिस्तान, भारत और नेपाल का नक्शा भी है और इसे देखकर ये लगता है कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर को भारत का राज्य मान लिया है. अब तक पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को अपना हिस्सा बताता रहा है. वहां लगातार आतंकवाद फैला रहा है. जब ये नक्शा वायरल हो गया तो पाकिस्तान की सरकार का पूरी दुनिया में मज़ाक उड़ने लगा. देखिए खबरदार में इन खबरों का विश्लेषण.