मुस्लिमों की बात करके भारत को लेक्चर देने वाले इमरान खान को आज 20 करोड़ भारतीय मुसलमानों ने जो तमाचा मारा है उसकी गूंज इस्लामाबाद और रावलपिंडी तक में सुनाई दे रही है. ख़बरदार में इस सबसे बड़ी ख़बर का विश्लेषण आज हम करेंगे. इसके अलावा आपको बताएंगे कि एक महीने से लेक्चरबाज़ी में जुटे इमरान खान को. कैसे उनके ही एक मंत्री ने आतंक वाली असलियत बता दी यानी पाकिस्तान जिन्हें अपना समझता है, वही उसकी पोल खोल रहे हैं. खबरदार के इस एपिसोड में देखें और भी कई बड़ी खबरें.