झूठ बोलना पाकिस्तान की उतनी ही पुरानी बीमारी है, जितना पाकिस्तान का इतिहास. झूठ बोलने की ये बीमारी इन दिनों पाकिस्तान की हूकूमत और फौज में महामारी का रूप ले चुकी है. पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार झूठ बोले जा रहा है, जिन्हें हिंदुस्तान माफ नहीं करेगा. देखिए पुख्ता सबूतों और चश्मदीद गवाहियों की रोशनी में पाकिस्तान के सात झूठों का पर्दाफाश.
Pakistan claims it has evidence of downing of second Indian aircraft then why have they not shared it. It is unfortunate that Pakistan still continues to deny JeM own claim of carrying out Pulwama attack said MEA. Pakistan is countnue telling lie after pulwama attack but india has its proof. For more details watch this report.