खबरदार में सबसे पहले विश्लेषण करेंगे विनाशकाले विपरीत बुद्धि वाले इमरान खान का, जो भारत से लड़ने चले थे, लेकिन सरेंडर वाला कबूलनामा देने लगे हैं. इस सरेंडर के बाद अब एटम बम दिखाकर, पाकिस्तान के सुसाइड पर आ गए हैं. साथ ही बात करेंगे कि क्या पाकिस्तान में इतनी हिम्मत है कि वो एटम बम वाले सुसाइड की तरफ बढ़ सके. खबरदार में आज हम पाकिस्तान की एटम बम वाली ब्लैकमेलिंग की पोल खोलेंगे. इसी के साथ आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ज़हरीले सांप छोड़ देने की धमकी देने वाली ड्रामेबाज़ पाकिस्तानी पॉप सिंगर राबी पीरज़ादा के लिए कैसे पाकिस्तान में जेल के दरवाज़े खुल चुके हैं. देखिए खबरदार चित्रा त्रिपाठी के साथ.