scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: कोई नहीं मेहरबान, फिर भी इमरान पहलवान

खबरदार: कोई नहीं मेहरबान, फिर भी इमरान पहलवान

हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भले ही कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन वहां के वजीरे आजम इमरान खान को भारत को उपदेश देने की पड़ी है. इसलिए जब बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर हिंसा का जिक्र कर भारत में बढ़ती असहिष्णुता का जिक्र किया तो पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे तुरंत लपक लिया. इमरान खान ने यहां तक कह डाला कि भारत में मुसलमानों को बराबरी का हक नहीं है. हालांकि, इस दौरान वे पाकिस्तान में हिन्दुओं, सिखों, अहमदिया मुसलमानों की दयनीय हालत को भूल गए.

Pakistan prime minister Imran Khan finds it very convenient to preach India on the issue of minority rights and treatment meted out to Muslims. He picked the statement of actor Naseeruddin Shah to describe intolerance against Muslims in India. Pak PM added that Jinnah had understood this and that this very intolerance was why Pakistan was formed. But what Imran forgot to mention was the miserable condition of Pakistani Hindus.

Advertisement
Advertisement