scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: 'अमन के दुश्मन' पाकिस्तान को चाहिए नोबेल शांति पुरस्कार!

खबरदार: 'अमन के दुश्मन' पाकिस्तान को चाहिए नोबेल शांति पुरस्कार!

खबर ये है कि पूरी दुनिया में आतंकी देश के तौर पर पहचान हासिल कर चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार हासिल करने के इच्छुक हैं. इमरान की इच्छा पूरी करने के लिए उनकी सरकार के एक मंत्री ने बाकायदा पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में प्रस्ताव भी पेश कर दिया. तो अब सवाल ये है कि इमरान खान के मन में नोबेल शांति पुरस्कार की इच्छा कैसे जागी और इमरान खान के मन में नोबेल शांति पुरस्कार का लड्डू कैसे फूटा.

Pakistan's Information and Broadcasting Minister Chaudhry Fawad Hussain has recommended Imran Khan's name for the Nobel Peace Prize. He said, Khan decision of releasing Indian Air Force pilot Wing Commander Abhinandan has de-escalated the hostility between India and Pakistan. Hussain said Khan deserves the honour because of his role in de-escalating hostilities between India and Pakistan.

Advertisement
Advertisement