इमरान खान जिस नए पाकिस्तान की बात कर रहे हैं उस नए पाकिस्तान में अपने पालतू आतंकियों पर बात करने की भी हिम्मत नहीं दिख रही है. बात भी होती है तो वो डर के मारे इसे छुपाना चाहते हैं. अमेरिका के विदेश मंत्री ने इमरान खान को फोन करके बधाई दी तो इसी बधाई में पाकिस्तान से चल रहे आतंकवादी संगठनों पर एक्शन लेने को भी कह दिया. लेकिन पाकिस्तान को इतना चुभ गया कि उसने अकड़ में अमेरिका से अपना बयान सही करने को कह दिया.