आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि हंदवाड़ा में हमारे जवानों पर दूसरा हमला हुआ है. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों ने सीआरपीएफ की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया है. इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए हैं जबकि एक आतंकवादी मारा गया है. पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद कोरोना संकट में भी अपना रंग दिखा रहा है. पाकिस्तान में 20 हज़ार से भी ज़्यादा कोरोना के मरीज़ हैं, लेकिन उसका ध्यान अब भी अपनी जनता के स्वास्थ्य पर नहीं बल्कि आतंकवाद पर है. पिछले 3 दिन में हंडवाड़ा में ये दूसरा आतंकवादी हमला है. कोरोना के संकट के बीच जवानों की शहादतें देश के दिल को कचोट रही हैं.खबरदार में देखें अन्य कई बड़ी खबरें.