खबरदार में आज सबसे पहले पाकिस्तान के उस झूठ का पर्दाफाश करेंगे जो वो आतंक पर अंकुश लगाने के नाम पर पूरी दुनिया को दिखाता रहता है. पाकिस्तान दुनिया के सामने ढिंढोरा पीट-पीटकर कह रहा है कि उसने हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा की गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी है. लेकिन आजतक के पास वो वीडियो है जिससे ये साबित हो जाता है कि पाकिस्तान के तमाम शहरों में जमात-उद-दावा की शाखाएं पहले की तरह चैरिटी के नाम पर आतंक का जहर बांट रहा है.