खबरदार में आज सबसे पहले हम जिस खबर का विश्लेषण करने वाले हैं उसे मोदी सरकार की एक बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल हुआ ये है कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर 14 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली बैठक से ठीक पहले इमरान सरकार ने पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानी PSGPC से कुख्यात खालिस्तानी आतंकवादी गोपाल चावला समेत चार खालिस्तानी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आजतक की टीम ने पाकिस्तान के उस आधिकारिक लेटर की जांच की है, जिसमें PSGPC के नये सदस्यों के नाम दर्ज हैं. इस जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान ने PSGPC से गोपाल चावला को निकालकर उसी के भरोसेमंद खालिस्तानी गुर्गों को भर लिया है. देखें खबरदार.
Just a day ahead of second round of talks between India and Pakistan over the Kartarpur corridor for Sikh pilgrims, Pakistan government has removed a pro Khalistan leader from Pakistan Sikh Gurdwara Parbandhak Committee (PSGPC). The Committe is engaged in talks with India to discuss infrastructure issues and safety of the pilgrims. But, Aajtak has accessed the letter that have details of new members of PSGPC. The letter exposed that the new members are the close aides of ousted pro Khalistan leader Gopal Singh Chawla. The question comes why Pakistan is betraying India despite several warnings. Watch Khabardar for more details.