scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: 2019 की चुनावी आग...मोदी और राहुल के शोले

खबरदार: 2019 की चुनावी आग...मोदी और राहुल के शोले

खबरदार में आज विश्लेषण 2019 की उस चुनावी आग का जिसमें एक तरफ राहुल गांधी के शोले बरस रहे हैं तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी के शोले बरस रहे हैं. दोपहर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस की यूथ क्रांति यात्रा में बोल रहे थे और दिल्ली में नरेंद्र मोदी पर चुन चुन कर हमला कर रहे थे तो देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत दिनों का हिसाब-किताब आज बराबर किया जब वो सूरत में एक यूथ कॉन्क्लेव में बोल रहे थे. सूरत में जिस अंदाज़ में आज पीएम बोल रहे थे वो उनका पुराना, जाना पहचाना अंदाज़ है. और जिस तरह से वो अपने अंदर की आग दिखाने की बात कर रहे थे उससे लग रहा है कि 2019 के चुनाव से ठीक पहले वो 2014 वाले कैंपेन के फॉर्म में आने वाले हैं.

In Khabardar, today we will analyze the political situation in the country. On one hand Congress President Rahul Gandhi is launching scathing attack on PM Modi and on the other hand, PM Modi on Wednesday launched scathing attack on opposition and Gandhi family. The way PM Modi was speaking in the youth conclave, it looks like PM Modi will campaign the 2019 Lok Sabha elections as he had done in 2014. Watch Video.

Advertisement
Advertisement