क्या मोदी सरकार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भरोसा डगमगा रहा है? आज खबरदार में सबसे पहले हम इसी सवाल का विश्लेषण करेंगे. क्योंकि संघ के दो सबसे बड़े पदाधिकारियों ने मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. एक तरफ संघ प्रमुख मोहन भागवत ने देश की सरहदों पर जवानों की शहादत पर सवाल उठाते हुए इसे मोदी सरकार की नाकामी बताया है और सवाल उठाया है कि जब युद्ध नहीं हो रहा तो देश की सीमाओं पर जवान शहीद क्यों हो रहे हैं. दूसरी तरफ संघ में मोहन भागवत के बाद नंबर टू... भैयाजी जोशी ने राममंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है. संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने व्यंग्य भरे लहजे में कहा है कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण 2025 में होगा. तो क्या ये माना जाए कि देश की आस्था और देश की सुरक्षा. दोनों ही मुद्दों पर मोदी सरकार से संघ का मोहभंग हो चुका है.
It seems all is not well between BJP and RSS. Attacking BJP over not protecting the soldiers on the border, RSS chief Mohan Bhagwat said that soldiers continued to be killed on the borders without a war going on. On the other hand RSS general secretary has expressed his displeasure over the delay in the construction of Ram temple. Speaking at an event during Kumbh Mela in Prayagraj, Joshi said that the growth of country will speed up after the construction of Ram mandir in 2025. Watch this show to know more.