scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: नए साल के पहले दिन से पीएम मोदी का 'मिशन 2019' शुरू

खबरदार: नए साल के पहले दिन से पीएम मोदी का 'मिशन 2019' शुरू

पूरा देश न्यू ईयर का जश्न मना रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न्यू ईयर सेलिब्रेशन कुछ हटकर है. साल का पहला दिन और पहले ही दिन से पीएम मोदी ने 2019 का ऐलान ए जंग कर दिया है. आज हम पीएम के 95 मिनट के उस इंटरव्यू का विश्लेषण करेंगे और उसकी बड़ी बातें आपको बताएंगे. लोग न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किनारे रखकर आज इस इंटरव्यू की ही चर्चा कर रहे हैं. इस इंटरव्यू की ऐसी टाइमिंग रही है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था कि इस साल की शुरुआत ही ऐसी राजनीतिक आतिशबाज़ी के साथ होगी. जो साल अगले 5 साल भारत का भविष्य तय करने वाला है. क्या चुनाव की बात हो... क्या विधानसभा, क्या महागठबंधन की चुनौती की बात हो. क्या राफेल-अगस्ता की बात हो और क्या गांधी परिवार की बात हो. क्या किसान या मिडिल क्लास की बात हो...क्या नोटबंदी...क्या जीएसटी और क्या राम मंदिर...जिस पर सबसे बड़ी बात प्रधानमंत्री ने कह दी है. क्योंकि 4 तारीख से सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर अयोध्या केस देखना शुरू करेगा. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के लिए पीएम मोदी ने क्या मैसेज दिया है. सबसे पहले आपको पीएम के इंटरव्यू के 4 बड़ी बातें सुना देते हैं.

Whole country is celebrating New Year, but Prime Minister Narendra Modis New Year Celebration was somewhat different. On the first day of the year, PM Modi started his mission for Lok Sabha election. Today, we will analyze the interview of PM 95 minutes and tell you the big things about it. This interview had such a timing that no one would have imagined that this year will be started with such political fireworks, which is going to decide the future of India for the next 5 years. First of all, let us show you four major issues of PM interview.

Advertisement
Advertisement