scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: 'चायवाला' पर 'चुस्की', जनता के मुद्दों पर 'फिरकी'

खबरदार: 'चायवाला' पर 'चुस्की', जनता के मुद्दों पर 'फिरकी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और मध्य प्रदेश के शहडोल और ग्वालियर में चुनाव रैलियां कीं. इनमें उन्होंने कांग्रेस को एक परिवार की दरबारी पार्टी बतायी और कहा कि एक चायवाले का प्रधानमंत्री बन जाना उन्हें रास नहीं आ रहा. मोदी को आज के ये शब्दबाण छोड़ने का मौका खुद कांग्रेस ने ही दिलाया है. दरअसल इसी हफ्ते अपनी किताब के लांच के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा था कि नेहरू ने जो देश में जो संस्थाएं खड़ी की उसी का नतीजा था कि आज एक चायवाला प्रधानमंत्री बना है.

Prime Minister Narendra Modi today made election rallies in Chhattisgarh Ambikapur and Shahdol and Gwalior in Madhya Pradesh. Addressing a campaign rally for the second phase of Chhattisgarh Assembly elections scheduled on November 20, Modi said I want to challenge Congress.

Advertisement
Advertisement