scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: इतिहास का 'मान'...सरदार को सबसे ऊंचा सम्मान!

खबरदार: इतिहास का 'मान'...सरदार को सबसे ऊंचा सम्मान!

आज देश के उस महानायक को याद करने का दिन है जिसने 70 साल पहले अपने मजबूत इरादों से आज के भारत की तस्वीर बना दी थी. देश के महान सपूत सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 143वीं जयंती है और आज का दिन खास इसलिए हो गया है कि सरदार पटेल से जुड़े इतिहास का मान. देश ने सबसे ऊंचे सम्मान के तौर पर रखा है. आज हम भारत को जोड़ने वाले इस महानायक का ऐतिहासिक विश्लेषण करेंगे लेकिन उससे पहले लौहपुरूष सरदार पटेल की उस प्रतिमा के भव्य दर्शन जिसने भारत के सरदार को दुनिया में अद्वितीय बना दिया है.

Today is the day to remember the country great man who had made a picture of today India with his strong intentions 70 years ago.Today is the 143th birth anniversary of great Sardar Vallabhbhai Patel. The country has held the highest honor for him. Prime Minister Narendra Modi today innaugrated the statue of Sardar Patel. This statue is of 182 meters, which is highest in the world.

Advertisement
Advertisement