scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: CAA पर समर्थन 'वायरल' कराने में जुटे PM मोदी

खबरदार: CAA पर समर्थन 'वायरल' कराने में जुटे PM मोदी

वैसे तो दिल्ली में ठंड ने पिछले 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लेकिन राजनीति का पारा चढ़ता ही जा रहा है. CAA के समर्थन में अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे आकर खड़े हो गये हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बाकायदा समर्थन अभियान शुरू कर दिया है और CAA के पक्ष में समर्थन को वायरल करवाने में जुट गये हैं. प्रधानमंत्री का इस तरह आगे आना. CAA पर हो रहे विवाद के बीच एक बहुत बड़ा कदम है. खबरदार में देखिए इसका पूरा विश्लेषण.

Advertisement
Advertisement