scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: बंगाल में दीदी के 'स्पीडब्रेकर' बन पाएंगे मोदी?

खबरदार: बंगाल में दीदी के 'स्पीडब्रेकर' बन पाएंगे मोदी?

आज हम मोदी पॉलिटिक्स के मिशन बंगाल का विश्लेषण करेंगे, क्योंकि पश्चिम बंगाल उन राज्यों में से एक है जहां 2019 के लिए सबसे तीखी लड़ाई होने का अंदाज़ा पहले से ही लगाया जा रहा था. पिछली बार सिर्फ 2 सीटें जीतने वाली टीम मोदी ने इस बार बंगाल की 42 सीटों में से अपने लिए 22 से 23 सीटों का टारगेट रखा है. लेकिन पिछली बार 34 सीटें जीतने वाली ममता बनर्जी इस बार पूरी तरह से सफाया करना चाहेंगी, क्योंकि ममता बनर्जी अपनी दिल्ली वाली दावेदारी के संकेत पहले ही दे चुकी हैं. पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी को हर मुद्दे पर लगातार चुनौती देने में सबसे ज़्यादा मुखर रही हैं. बंगाल में चौतरफा मुकाबला ज़रूर है, लेकिन बीजेपी और टीएमसी ही मुकाबले में दिख रही हैं.

In Khabardar we will analyse the mission Bengal of the Modi Politics. West Bengal is one of those states where people were already estimating an interesting election. The BJP has put the target of winning 22 to 23 seats out of 42 seats in Bengal. Last time, BJP had won only two seats. But, Mamata Banerjee, who won thirty four seats in the last election will try that BJP should not a single seat in the state. Mamata Banerjee has already indicated her dream to claim power in Delhi. In the last five years, Mamata Banerjee skipped no chance to target PM Narendra Modi. Watch video.

Advertisement
Advertisement