scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: प्रधानमंत्री मोदी ने दिया लोकसभा चुनाव में एक नया ट्विस्ट, किया वंशवाद पर सबसे तीखा वार

खबरदार: प्रधानमंत्री मोदी ने दिया लोकसभा चुनाव में एक नया ट्विस्ट, किया वंशवाद पर सबसे तीखा वार

प्रियंका वाड्रा पीएम मोदी से सीधी टक्कर लेने के लिए आतुर दिख रही हैं. वंशवाद के मुद्दे पर भले ही पीएम मोदी गांधी परिवार को घेरते रहे हैं लेकिन राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि कांग्रेस अब फ्रंटफुट पर खेलेगी. इसी के बाद प्रियंका वाड्रा को राजनीति में लाया गया. अब क्या वाराणसी में प्रियंका वाड्रा नरेंद्र मोदी के सामने उतर सकती हैं, इस सवाल के बीच पीएम ने वंशवाद को लेकर हमलों का तीखापन बढ़ा दिया है और इसे उन्होंने राष्ट्रवाद के मुद्दे से जोड़कर इस चुनाव में एक नया ट्विस्ट दिया है, जो आज पीएम की कठुआ की रैली से निकला है, जिसमें कांग्रेस के साथ साथ अब्दुल्ला परिवार और मुफ्ती परिवार पर तीखे हमले किए गए.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Priyanka Gandhi Vadra is ready to fight with PM Modi. However PM has always been in attacking mode with the Gandhi family on the agenda of dynasty but as Rahul Gandhi said that Congress is going to play on front foot, Priyanka came in the politics. now the question is that will Priyanka fight the polotical battle from Varansasi against Modi. Meanwhile PM Modi connected this agenda of dynasty with nationalism and brought a new twist in election campaign. Today in Kathua rally, PM Modi attacked on Mufti and Abdullah family.

Advertisement
Advertisement