रात 8 बजे एक बार फिर पीएम मोदी देश के सामने आए. सबको उम्मीद थी कि आज पीएम मोदी कई बड़े ऐलान कर सकते हैं. हुआ भी ऐसा ही, पीएम मोदी ने आज 20 लाख करोड़े के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. लेकिन पैकेज के ऐलान के साथ ही पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि लपॉकडाउन 3.0 की मियाद को बढ़ाया जाएगा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन 4.0 शब्द का इस्तेनाल किया. पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 की सारी जानकारी 18 मई से पहले-पहले कर दिया जाएगा. आज पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर शब्द का कई बार इस्तेनाल किया. खबरदार में देखें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें.