फाइनल राउंड की चुनावी लड़ाई के लिए पीएम मोदी के हाथ एक बड़ा मुद्दा लगा है. ये मुद्दा बैठे बिठाए उनके राजनैतिक विरोधियों ने ही दिया है. दरअसल, मामला राजस्थान के अलवर में हुए गैंगरेप केस का है, जिसमें पुलिस प्रशासन की लापरवाही चुनाव के आखिरी राउंड में ना सिर्फ कांग्रेस के लिए मुसीबत बन रही है बल्कि यूपी में मायावती भी परेशान हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे अब को ज़ोर शोर से उठाया है. कल उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में पीएम ने जहां अलवर गैंग रेप केस पर हमला बोला था वहीं, आज उनकी चुनावी तोप मायावती पर घूम गई है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
In the final round of the Lok Sabha election, PM Narendra Modi has got a big issue to target the opposition. PM Narendra Modi while referring to the gang rape case of Alwar targeted the Congress party as well as BSP supremo Mayawati. Watch video.