scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदारः राहुल का 'राफेल' तो मोदी का 'मिशेल'

खबरदारः राहुल का 'राफेल' तो मोदी का 'मिशेल'

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल के भारत प्रत्यर्पण के बाद अब देश के 2 सबसे बड़े राजनीतिक दलों के बीच लड़ाई और तेज हो गई है. पिछले कुछ समय से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला कर रहे थे, जवाब में मोदी सरकार के पास अब क्रिश्चियन मिशेल मिल गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान मिशेल का जिक्र किया. लोकसभा चुनाव करीब आते देख अब नहीं लगता कि यह लड़ाई धीमी पड़ने वाली है, इसमें और तेजी आने की संभावना बन गई है.

After the extradition of Christian Michel, the middleman in AgustaWestland case, the battle has been now rise between the two largest political parties in the country. Congress President Rahul Gandhi was constantly attacking the central government of Modi over the deal with Congress President Rahul Gandhi for some time, in response the Modi government has now got Christian Michel. Prime Minister Modi mentioned Mitchell during the campaigning in Rajasthan on Wednesday. Now that the Lok Sabha elections are coming closer, it does not seem that this battle is going to be slow, it has become more likely to accelerate.

Advertisement
Advertisement