scorecardresearch
 
Advertisement

देखें PM नरेंद्र मोदी का विपक्ष को संदेश

देखें PM नरेंद्र मोदी का विपक्ष को संदेश

17वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र आज से शुरू हो गया. आज संसद सत्र की शुरुआत सांसदों के शपथ ग्रहण से हुई. प्रोटेम स्पीकर बनाए गए बीजेपी सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. वीरेंद्र कुमार से हाथ मिलाया. आगे बढ़े तो अगली कतार में बैठीं सोनिया गांधी, फारुख अब्दुल्ला और मुलायम सिंह ने हाथ जोड़े, मोदी ने सबका अभिवादन किया और अपनी सीट पर आकर बैठ गए. खबरदार के इस एपिसोड में देखिए संसद सत्र की शुरुआत का विश्लेषण. देखें वीडियो.

The first session of the 17th Lok Sabha began on Monday. PM Narendra Modi addressed the media. He said that after several decades a government has won an absolute majority for the second term consecutively. PM Narendra Modi also gave a message to the opposition parties. He urged to support the decisions that are in favour of people. He also said numbers do not matter but it is your(opposition) opinion that matters to us. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement