पिछले 24 घंटे से देश में बालकोट एयर स्ट्राइक को लेकर सबूतों की पॉलिटिक्स चल रही है. एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान अब तक सदमे में है. पीएम मोदी ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा है कि वो लंबा इंतजार नहीं कर सकते हैं और चुन-चुनकर हिसाब लेना उनकी फितरत है. अमहदाबाद में उन्होंने सैन्य कार्रवाई में मारे गए आतंकियों पर सवाल पूछने को लेकर विपक्ष को भी खरी-खोटी सुनाई. विपक्ष अमित शाह के इस बयान पर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है कि ढाई सौ से ज्यादा लोग मारे गए. देखें खबरदार में प्रधानमंत्री का विस्फोटक भाषण.
Prime Minister Narendra Modi on Monday reiterated his tough stand against terrorism. While addressing a gathering in Ahmedabad he said, he will target them (terrorists) even if they hide in the bowels of the earth. He also lashed out at the Opposition politicians for them asking proofs of Balakot airstrike casualties. This comes after BJP chief Amit Shah on Saturday claimed that over 250 terrorists were killed in the airstrike. Listen what PM Modi said in Ahmedabad rally.