scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: अबकी बार चीन पर पूरा ऐतबार!

खबरदार: अबकी बार चीन पर पूरा ऐतबार!

चीन के वुहान गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. दोनों नेताओं की पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता के दौरान मोदी ने कहा कि दोनों देशों की सोच साझा है. मोदी ने अपने न्यू इंडिया के प्रयासों की तुलना जिनपिंग के न्यू इरा के सपने से की. मोदी ने एकसमान सोच के साथ-साथ संपर्क, सहयोग, समान संकल्प और साझा सपनों को दोनों देशों के बीच की 5 सकारात्मक बातें कहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे ही एक अनौपचारिक दौरे के लिए शी जिनपिंग को भारत आने का न्योता भी दिया.

Advertisement
Advertisement