scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: गोवा में सरकार बनाने-बचाने वाली राजनीति!

खबरदार: गोवा में सरकार बनाने-बचाने वाली राजनीति!

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में सियासी घमासान शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी में जहां नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन चल रहा है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार बनाने का दावा लेकर राजभवन पहुंच गई है. इस बीच नितिन गडकरी ने कहा कि मैं शाम 6 बजे दिल्ली वापस जा रहा हूं, इससे पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए फैसला लिया जाए तो अच्छा है. गडकरी ने कहा कि सीएम बीजेपी का ही होगा, हम सहयोगियों के संपर्क में हैं. देखें ये वीडियो.

A day after the death of Goa Chief Minister Manohar Parrikar, the state is again headed to political uncertainty with the opposition Congress party MLAs meetimg the governor to stake claim to form government. Fourteen Congress MLAs reached the Raj Bhavan and met Governor Mridula Sinha on Monday. On the other hand union minister Nitin Gadkari said that next CM will of BJP only, we are in touch with MLAs. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement