बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान आज फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए. हुआ ये है कि उन्होंने टर्की के राष्ट्रपति एर्दवान की पत्नी एमीन एर्दवान से मुलाकात की है. आमिर खान की इस मुलाकात के बाद ये पूछा जाने लगा है कि भारत विरोधियों से आमिर का कैसा याराना है? टर्की के राष्ट्रपति एर्दवान का भारत विरोधी रुख किसी से छुपा नहीं हैं, वो पाकिस्तान का समर्थन करते हैं और कट्टर इस्लामिक विचारधारा को उन्होंने टर्की में लागू करना शुरू कर दिया है. ऐसे में आमिर खान की मुलाकात पर भारत में सवाल उठ गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक टर्की के राष्ट्रपति एर्दवान की पत्नी से आमिर ने खुद मिलने का समय मांगा था. इसीलिए पूछा जा रहा कि भारत विरोधियों की मेहमाननवाजी उन्हें क्यों कुबूल है.