scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: राफेल मुद्दे पर फैक्ट हल्के राजनीति भारी?

खबरदार: राफेल मुद्दे पर फैक्ट हल्के राजनीति भारी?

क्रिकेट में विरोधी खिलाड़ी पर दबाव बनाने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा अपील आपने अक्सर देखी होगी. क्या राहुल गांधी की राफेल पॉलिटिक्स में यही बात है या फिर ये रॉबर्ट वाड्रा के मामलों की काट है. जिनको पिछले एक हफ्ते में दिल्ली से लेकर जयपुर तक अलग अलग मामलों में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. जिस तरह से एक तरफ रॉबर्ट वाड्रा का मामला चल रहा है और राफेल पॉलिटिक्स ने इस हफ्ते में स्पीड पकड़ी है, उससे तो यही लग रहा है कि जैसे वाड्रा पर शिकंजा कसता रहेगा चुनाव तक राफेल पॉलिटिक्स भी नॉनस्टॉप चलती रहेगी. आज राफेल पर राहुल गांधी ने एक ई-मेल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस ईमेल के दावों में कितना दम है आज ख़बरदार में हम इसका विश्लेषण करेंगे.

This episode of Khabardar focuses on claims made by Congress on multicrore Rafale scam. It seems that the blame game will continue till the upcoming Lok Sabha elections. On one hand where Robert Vadra, the brother in law of Congress president Rahul Gandhi, is being summoned by Enforcement Directorate on daily basis, Congress is coming up with new proofs everyday against BJP government over Rafale. But the question is whether the claims made by Congress are true or mere hype. Find out.

Advertisement
Advertisement