आज जिस तरह से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी टीम का गुजरात में स्वागत किया गया, उसके बारे में तो शायद नेतन्याहू ने दुनिया के किसी और देश में नहीं सोचा होगा. इजराइल और भारत की दोस्ती के अब तक हिचकोले लेते इतिहास के लिए आज का दिन कभी न भूलने वाला रहेगा.