scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: राष्ट्रवाद के मुद्दे पर फिक्स मोदी पॉलिटिक्स!

खबरदार: राष्ट्रवाद के मुद्दे पर फिक्स मोदी पॉलिटिक्स!

खबरदार में आज हम सबसे पहले 2019 के उस चुनावी एजेंडे की बात करेंगे जिसको लेकर बीजेपी और विपक्ष के बीच एक दूसरे को अपनी पिच पर खिंच कर लाने वाली लड़ाई चल रही है. टीम मोदी के पास अब तक चुनावी दम दिखाने के लिए एयर स्ट्राइक थी, तो राहुल गांधी इनकम गारंटी और गरीबी हटाओ के नारे के साथ आ गए, जिसे वो गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक बता चुके हैं. ऐसा लग रहा था कि राहुल गांधी ने चुनावी बहस को मोड़ दिया है, लेकिन आज जिस तरह से चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री हुई है, और जिस तरह से उनकी बातें मुख्य तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ही रहीं. उससे ये तो साफ है कि मोदी पॉलिटिक्स अपने फिक्स चुनावी एजेंडे से इधर उधर भटकना नहीं चाहती.

Today in Khabardar we will talk about the political agenda of the Congress and the BJP. Both the parties are trying hard to bend the mood of the election in favour of their political agenda. Till now, team Modi was counting on the agenda of national security and nationalism, but it seemed like that, the minimum income guarantee scheme of Rahul Gandhi will, successfully, divert the mood of the nation, from nationalism to poverty. But, the way PM Narendra Modi addressed rallies in Uttar Pradesh, Uttarakhand and Jammu- Kashmir, it is quite clear that PM Narendra Modi is not ready to leave national security and nationalism out of his political agenda. Watch full report.

Advertisement
Advertisement