लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के निधन का शोक समाचार ऐसे वक्त में आया जब दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उन्हें एक बार फिर सीएम के चेहरे के तौर पर उतारने की तैयारी में थी. अपने निधन के कुछ दिनों पहले तक शीला दीक्षित राजनीति में खासी एक्टिव भी थीं. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की राजनीति में वापसी करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभा ली थी. कैसा रहा शीला दीक्षित का निजी जीवन, इस वीडियो में डालते हैं एक नजर.