उत्तर प्रदेश में 19 तारीख यानी संडे की सियासी बुकिंग हो गई है. जब नए मुख्यमंत्री और नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. लखनऊ में पूरी तैयारियां की जा रही हैं. जिस ग्राउंड पर शपथ ग्रहण होना है, वहां पर अधिकारी सिटिंग और सिक्योरिटी अरेंजमेंट करने में जुटे हैं. राज्यपाल भी शपथ दिलाने के लिए तैयार बैठे हैं. प्रधानमंत्री के भी लखनऊ जाने का कार्यक्रम तय हो गया है. यानी नई सरकार के लिए बैंड बाजा बारात तो तैयार है, लेकिन इस बारात के सियासी दूल्हे यानी भावी मुख्यमंत्री का कोई अता पता नहीं है. उत्तर प्रदेश को नए मुख्यमंत्री की मुंह दिखाई का इंतज़ार है क्योंकि कोई भी नेता सीएम के नाम पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है जबकि नाम फाइनल नहीं हुआ होगा.ऐसा तो मुमकिन नहीं है. कल लखनऊ में बीजेपी विधायक दल की शाम 4 बजे बैठक होने वाली है. जिसके बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का खुलासा होगा यानी कल शाम तक का इंतज़ार अभी यूपी की जनता को करना पड़ेगा.