राफेल डील को लेकर संसद के मौजूदा सत्र में खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे पीएम मोदी को घेरने का हथियार बना लिया है जिसका इस्तेमाल वो अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अपने चर्चित भाषण में भी कर चुके हैं, पीएम ने इस पर जवाब भी दिया था और ये कहा था कि ऐसे मुद्दे पर गैर जिम्मेदारी से बात नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.