आज कांग्रेस ने दिल्ली में जनाक्रोश रैली की, जिसमें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को हर फ्रंट पर नाकाम करार दिया. कवि दिनकर के शब्दों को उधार लेकर कहें तो मानो राहुल ये ऐलान करना चाह रहे थे कि मोदीजी सिंहासन खाली करो, कि जनता आती है. लेकिन राहुल जिसे जनाक्रोश कह रहे हैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उसे परिवार आक्रोश का नाम दिया है. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.