scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: सियासी बोल-चाल के चलते गर्माया देश का माहौल

खबरदार: सियासी बोल-चाल के चलते गर्माया देश का माहौल

लोकसभा चुनाव में हर दिन कुछ नया हो रहा है, देश के बड़े-बड़े नेता अपने पद की गरिमा भुलकर एक दूसरे पर हमला बोल रहे है.चोकाने वाली बात यह है की अब चुनाव कि यह लड़ाई पर्सनल हो चुकी है. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 कहा है, तब से कांग्रेस के दिग्गज नेता पीएम पर पलटवार करने से नहीं चूक रहे है.सियासी बोल-चाल में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को राजीव गांधी वाली बात पर ही चुनाव लड़ने के लिए चुनौती दे दी है.प्रधानमंत्री के राजीव गांधी पर बयान देने के बाद, कल प्रियंका वाड्रा ने प्रधानमंत्री की तुलना दुर्योधन से करदी थी और आज उन्हें जल्लाद और औरंगज़ेब जैसे शब्दों से नवाज दिया.

Congress President Rahul Gandhi,General Secretary Priyanka Vadra and Prime Minister Narendra Modi are the prominent faces of the national politics and there are leaving no stone unturned to put down their opposition.The Lok Sabha Elections has been left with two more phases and the leaders are attacking eachother with personal comments.Since, Prime Minister Narendra Modi commented on former Prime Minister Rajiv Gandhi, the scenario of national politics has gone into different zone. When Prime Minister Narendra Modi was addressing a rally, he challenged the INC to get victory by using the name of Rajiv Gandhi.Priyanka Gandhi compared PM Modi with Aurangzeb, Jallad and Duryodhana, as counter to his comment on the former Prime Minister.

Advertisement
Advertisement