scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: क्या राफेल डील 'क्रैश' हो जाएगी?

खबरदार: क्या राफेल डील 'क्रैश' हो जाएगी?

कांग्रेस बहुत पहले से कहती आ रही है कि राफेल डील के जरिये मोदी सरकार ने अनिल अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाया है. बस अब हुआ ये है कि ओलांद के रूप में कांग्रेस को अपने आरोपों को साबित करने वाला एक गवाह मिल गया है. वैसे राफेल डील पर कांग्रेस के आरोप सिर्फ रिलांयस को मिले कॉन्ट्रेक्ट को लेकर ही नहीं हैं. सवाल राफेल डील की कीमत को लेकर भी है. जो एक नेशनल सीक्रेट बन चुकी है. जिसको लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जितनी ताकत से वार किए. उतनी ही ताकत से कानून मंत्री ने कांग्रेस पर पलटवार किए.

In a fresh attack on Prime Minister Narendra Modi, Congress president Rahul Gandhi on Saturday accused him of betraying the country with his role in the Rafale deal. Gandhi said the PM and owner of Reliance Defence Anil Dhirubhai Ambani conducted a joint surgical strike worth thousands of crores on the Indian defence forces.

Advertisement
Advertisement