scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: कश्‍मीर पर दिए राहुल गांधी के बयान का भरपूर इस्‍तेमाल कर रहा पाक!

खबरदार: कश्‍मीर पर दिए राहुल गांधी के बयान का भरपूर इस्‍तेमाल कर रहा पाक!

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश होगा जो डेटशीट बताकर युद्ध की बातें करता हो लेकिन पाकिस्तान के नेता ये बता रहे हैं कि वो कौन से महीने में युद्ध करने वाले हैं. कभी एटम बम की बात करना तो कभी युद्ध का महीना बताना, पाकिस्तान युद्ध का माहौल बनाकर इस कोशिश में जुटा है कि दुनिया में कोई तो उसकी बात सुने लेकिन उसकी मुराद पूरी नहीं हो रही है. अब हर तरफ से फेल हो चुके पाकिस्तान ने अपना फोकस भारत के नेताओं से फायदा उठाने पर लगा दिया है. ख़बरदार में आज हम इसी की बात करेंगे क्योंकि भारत में कश्मीर पर पाकिस्तान के दुष्प्रचार वाली बंदूक को जाने-अनजाने अपना कंधा देने वालों की कोई कमी नहीं है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement