आज खबरदार में बात विदेशी ज़मीन पर नए भारत के आत्मविश्वास की प्रतीक बन चुकी उन तस्वीरों की जिसमें शक्ति, संकल्प, संस्कार के दर्शन भारत ने दुनिया को कराए हैं. फ्रांस में 2004 से ही एक कानून है. जिसके तहत फ्रांस के सरकारी स्कूलों में धार्मिक चिन्हों का प्रदर्शन करना और ऐसे कपड़े पहनना प्रतिबंधित है. ऐसे में फ्रांस में हुई राफेल की शस्त्र पूजा में भारतीय संस्कृति का अंतर्राष्ट्रीय आत्मविश्वास नजर आता है.