अयोध्या केस में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने राजनीति और माहौल का हवाला देकर जुलाई 2019 तक मामले को टालने के लिए दलील दी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे नहीं माना और दो महीने बाद 8 फरवरी की नई तारीख दी है. साथ में ये भी बता दिया कि 8 फरवरी के बाद कोई बहाने नहीं चलेंगे और रोजाना सुनवाई होगी. यानी ये भी संभव है कि कोई फैसला इसके अगले कुछ महीनों में ही आ जाए. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.