खबरदार में विश्लेषण की शुरुआत आज की सबसे बड़ी ख़बर से. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य कब से शुरू होगा. इसके संकेत आज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थस्थान ट्रस्ट की पहली मीटिंग से कुछ कुछ मिल चुके हैं. सबकी नज़र आज ट्रस्ट की मीटिंग और उसके फैसलों पर थी कि मीटिंग से क्या निकल कर आएगा. और क्या पहली ही मीटिंग में मंदिर निर्माण की तारीख भी मिल जाएगी. इन सवालों के बीच, राम जन्मभूमि तीर्थ स्थान ट्रस्ट के सदस्य आज दिल्ली में वरिष्ठ वकील के परासरन के घर पर मिले. ट्रस्ट की पहली मीटिंग में सदस्यों के नाम का भी ऐलान कर दिया गया. देखिए खबरदार.