वो करोड़ो लोग जिन्हें प्रभु राम में आस्था है, उन सबको इस बात का इंतजार है कि श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में कब बनेगा. अब उन करोड़ों लोगों के सपने के सच होने का समय आ गया है, तय हुआ है कि कि राम मंदिर का भूमिपूजन किया जाएगा, संतों ने पीएमओ को दो तारीखें भेज दी हैं, अब पीएमओ भूमिपूजन की तारीख पर मुहर लगाएगा और बताएगा कि राम मंदिर बनने की शुरुआत कब से होगी. खबरदार में देखें श्रीराम मंदिर तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में क्या हुआ.