खबरदार में आज हम उन दरिदों को खबरदार करेंगे जो बच्चियों को देखकर वहशी हो जाते हैं. उन हैवानों को खबरदार करेंगे जो मासूमों को अपनी हवस का शिकार बनाते हैं. दरअसल, पिछले कुछ दिनों में देश के अलग- अलग हिस्सों से छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की खबरों की बाढ़ आ गई है. सरकार ने सख्त फैसला लिया है कि अब मासूमों से रेप करने वाले को सजा ए मौत मुकर्रर की जाएगी. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.