scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: श्रीलंका में आतंक के गुनहगार कौन?

खबरदार: श्रीलंका में आतंक के गुनहगार कौन?

आठ-आठ सीरियल ब्लास्ट, कम से कम 207 लोगों की मौत, 500 से ज़्यादा लोग घायल. आज श्रीलंका में जो हुआ है उस तरह का भयानक आतंकवादी हमला हमने पिछले 20 साल में या तो अमेरिका में 11 सितंबर 2001 के हमले में देखा है, जहां करीब 3 हज़ार निर्दोष नागरिक मारे गए थे या फिर छब्बीस-ग्यारह के मुंबई हमले में देखा था, जिसमें 165 निर्दोष लोग मारे गए थे और 300 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे. आज श्रीलंका में भी आतंकवादियों ने जिस तरह का खूनी खेल खेला है वो ना सिर्फ इसी पैमाने का आतंकी हमला है जिस पैमाने पर नौ-ग्यारह और छब्बीस-ग्यारह का हमला था बल्कि ये हमारे सामने आतंकवादियों के खूनी मंसूबों की नई चुनौती भी है क्योंकि पड़ोसी देश होने के नाते सतर्क हमें भी रहना होगा वैसे भी भारत बरसों से आतंकवाद के खिलाफ बड़ी जंग लड़ रहा है. श्रीलंका का आतंकी हमला तो बेचैन कर देना वाला है क्योंकि श्रीलंका में 10 साल की शांति के बाद आतंक की खूनी वापसी हुई है वो ऐसा देश है जिसने 30 साल तक गृह युद्ध और आतंकवाद झेला है.2009 में गृह युद्ध के खात्मे के बाद श्रीलंका में शांति लौटी, लेकिन अब फिर से आतंक की आहट चिंता बढ़ा रही है.

Today in Khabardar we will analyse the attack that took place on Sunday in Sri Lanka. On Sunday eight serial blasts shook the country. In the blast more than 500 people got injured, and 207 people lost their lives. This kind of terrorist attack, in the last 20 years, was witnessed on 11 September 2001 in America where more than 3 thousand people were killed, and during 26-11 Mumbai blast in which 165 innocent people were killed. The bloody game of terrorism has taken place in Sri Lanka after 10 years.

Advertisement
Advertisement