बीजेपी के साथ बहुत पहले ही अपनी शत्रुता के लिए पहचान बना चुके बॉलीवुड के शॉटगन ने आज कांग्रेस के साथ अपनी मित्रता की रस्म अदायगी पूरी कर ली है. आज दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी वेणुगोपाल ने शत्रुघ्न सिन्हा का कांग्रेस में स्वागत किया औऱ वेलकम गिफ्ट के तौर पर कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब का टिकट भी दे दिया, जिसकी गारंटी लेकर ही शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस से मित्रता करने के लिए तैयार हुए थे. कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी जगह दी है. खास बात ये भी है कि अपनी जिंदगी के पैंतीस बसंत बीजेपी के नाम करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस का हाथ थामने और बीजेपी को कोसने के लिए बीजेपी के स्थापना दिवस का दिन चुना.
On Saturday, former BJP leader Shatrughan Sinha has officially joined the Congress party. Congress spokesperson Randeep Surjewala, In charge of Bihar Congress Shakti Singh Gohil, and veteran congress leader KC Venugopal welcomed Shatrughan Sinha in the party. The Congress party has fielded Shatrughan Sinha from the Patna Sahib Lok Sabha seat. The Congress has also included Shatrughan Sinha in the list of star campaigners in Bihar. Watch video.