आज दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर पर एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. बैठक के बाद दोनों दलों के नेताओं ने लगभग-साफ कर दिया है कि शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर सहमति हो चुकी है. शिवसेना ने CM पद की शर्त पर बीजेपी से नाता तोड़ा है इसलिए ये तो तय है कि मुख्यमंत्री उसी का होगा. लेकिन मंत्रालयों को लेकर रस्साकसी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक जो फॉर्मूला बन रहा है उसमें शिवसेना और एनसीपी के 14-14 और कांग्रेस के 12 मंत्रियों को शामिल करने की बात हो रही है, हालांकि कांग्रेस की मांग है कि उसके भी 14 मंत्री शामिल किए जाएं.