scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: कांग्रेस के 'सुपर सीएम' का शर्मनाक वीडियो

खबरदार: कांग्रेस के 'सुपर सीएम' का शर्मनाक वीडियो

कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की एक गलती से पार्टी को शर्मसार होना पड़ रहा है. दरअसल, एक वायरल वीडियो में सिद्धारमैया एक महिला से माइक छीनते हुए नजर आए. माइक छीनने के दौरान महिला का दुपट्टा नीचे गिरने लगा. वीडियो में महिला शायद कन्नड़ में कुछ रही है जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उसे चुप करा रहे हैं. दूसरी ओर आज सुबह मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने यह बयान देकर राज्य की राजनीति में खलबली मचा दी कि वह पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस के विधायक अपनी सीमा लांघ रहे हैं. उनका कहना था कि कांग्रेस विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया को अपना मुख्यमंत्री मानते हैं.

Former Karnataka chief minister Siddaramaiah landed in a controversy after a video of him has gone viral on internet. In the video, he can be seen engaging in a verbal spat with a woman and snatched the microphone from her dislodging her dupatta in the process. It happened during an event in Varuna in Mysuru. On the other hand, CM Kumaraswamy has said that he is ready to vacant the post triggering speculation that all is not well between Congress and JDS alliance. Watch this video for more updates.

Advertisement
Advertisement